कैसे घटायें 12 किलोग्राम वजन
मोटापा एक समस्या की तरह है और यह कई बीमारियों का कारण भी बनता है, अगर आप नियमित रूप से जिम नहीं जा सकते हैं तो इसे नियंत्रित करने के कई अन्य कारगर तरीके भी हैं। 1 वजन घटाना मोटापा एक समस्या की तरह है और इसके कारण कई बीमारियों के होने की संभावना भी रहती है। इसलिए जितना जल्दी हो सके मोटापे को नियंत्रित कर लेना चाहिए। लेकिन वास्तव में मोटापा कम करना आसान नहीं है। वजन कम करने के थका देने वाले शेड्यूल का पालन करना भी मुश्किल होता है। कई बार लोग डाइट के नाम पर भूखे रहते हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। अगर आप इन तरीकों को अजमाते हैं तो आसानी से 12 किग्रा तक वजन कम कर सकते हैं। 2 जिम छोड़ें जिम में जाकर घंटों पसीने बहाना मुश्किल काम है। तो क्यों इस मुश्किल काम को किया ही जाये, बिना जिम के भी अगर वजन कम हो सकता है तो उन्हें भी आजमायें। जिम जाने की बजाय जॉगिंग, रनिंग, डांसिंग, योगा आदि कीजिए। इनके लिए आपको कोई निश्चित समय नहीं निर्धारित करना होगा, इन्हें दिन में कभी भी कर सकते हैं। 3 हमेशा खाने से दूर रहने की कोशिश खाने के अ...