Posts

Showing posts from February, 2016

Digital Marketing

Image
डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानने से पहले ये जान लेते है मार्केटिंग क्या होती है अपने कोई भी प्रोडक्ट का प्रचार करना मार्केटिंग कहलाती है  पुरानी मार्केटिंग तकनीक का इस्तेमाल पहले हर कंपनी में किया जाता  था अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए! इस्तेहार देना  अखबारों में प्रचार करना  पर्चे बटवाना  इन सारी तकनीक का इस्तमाल किआ जाता था ताकि इन कोम्पनिओ का जड़ा से जड़ा सामान बिके और वो प्रॉफिट कमाए अब बात करते है डिजिटल मारमार्केटिंग क बारे में ये भी मार्केटिंग है बस  इसे कंप्यूटर में इंटरनेट द्वारा किया जाता है इस डिजिटल मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है की हम इसे कम  से कम समय में जड़ा से जड़ा लोगो तक अपने प्रोडक्ट की जानकारी पोहचा सकते है  ये मार्केटिंग सबसे सस्ती होती है  बहुत लोग इसे पसंद भी करते है डिजिटल मार्केटिंग में पैदा होंगी 1.5 लाख नौकरियां अगले दो साल के भीतर डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में करीब 1.5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है। एचआर विशेषज्ञों का कहना है कि कारोबार को बढ़ा...

क्लाउड कम्प्यूटिंग

Image
क्लाउड कम्यूटिंग (Cloud Computing) या मेघ संगणना वास्तव में इंटरनेट-आधारित प्रक्रिया और कंप्यूटर ऐप्लीकेशन का इस्तेमाल है। गूगल एप्स क्लाउड कंप्यूटिंग का एक उदाहरण है जो बिजनेस ऐप्लीकेशन ऑनलाइन मुहैया कराता है और वेब ब्राउजर का इस्तेमाल कर इस तक पहुंचा जा सकता है। इंटरनेट पर सर्वरों में जानकारियाँ (अनुप्रयोग, वेब पेजेस, प्रोग्राम इत्यादि सभी) सदा सर्वदा के लिए भंडारित रहती हैं और ये उपयोक्ता के डेस्कटॉप, नोटबुक, गेमिंग कंसोल इत्यादि पर आवश्यकतानुसार अस्थाई रूप से संग्रहित रहती हैं। इसे थोड़ा विस्तारित और सरल रूप में कहें तो सीधी सी बात है कि अब तक जो सॉफ्टवेयर प्रोग्राम आप स्थानीय रूप से अपने कम्प्यूटर और लैपटॉप-नोटबुक पर संस्थापित करते रहे थे, अब इनकी कतई आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि ये सब सॉफ्टवेयर अब आपको वेब सेवाओं के जरिए मिला करेंगी। यही नहीं, गूगल गियर जैसे अनुक्रमों के जरिए आपको इस तरह की बहुत सारी सुविधाएं ऑफ़लाइन भी मिला करेंगीं। प्रमुख विशेषताएँ कम लागत - किसी उद्यम को कम या लगभग शून्य लागत पर आरम्भ किया जा सकता है। चलाने का खर्च भी कम है। क्लाउड कम्प...