सिर्फ खाने का समय बदलकर हो सकते हैं पतले
- Get link
- X
- Other Apps
मोटापा कम करने के लिए आप चाहे जितनी
एक्सरसाइज या डाइटिंग कर ले, पर खाना खाने के समय को अगर आपने नहीं बदला
तो आपका मोटापा वैसा का वैसा ही रहने वाला है। आइये जानते है कि मोटापा कम
करने में समय का ध्यान कितना जरूरी है।
-
1डायटिंग करना जरूरी है तो यह आपका गलत सोचना है। मोटापा घटाने के लिए कम खाना नहीं बल्कि समय पर खाना ज्यादा महत्वपूर्ण है। डॉक्टर सलाह देंते कि मोटापा घटाने के लिए नाश्ता, दोपहर तथा शाम का भोजन समय पर होना चाहिए। मोटापा घटाना है तो नाश्ते का सही समय सुबह 7.11 बजे दोपहर का भोजन 12.38 बजे और शाम के भोजन का सही वक्त 6.14 बजे सुझाया गया है।
क्या कहते है डॉक्टर
-
2अकसर यह कहा जाता है कि सुबह का नाश्ता दिन का सब से महत्त्वपूर्ण भोजन है। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरी रात नींद लेने और 12 घंटे या इस से अधिक समय तक बिना भोजन के रहने के बाद जब आप का शरीर पोषण के लिए तरस रहा होता है, तो उस की आपूर्ति सुबह का नाश्ता ही करता है। न्यूट्रिशनिस्ट कहते हैं कि सुबह का नाश्ता आप को जागने के बाद 2 घंटे के अंदर कर लेना चाहिए।
कब करें नाश्ता
-
3आपके नाश्ते और दोपहर के भोजन के बीच कम से कम 4 घंटे का अंतराल हो। दोपहर का भोजन 4:00 बजे से पहले करें। दिन के खाने के साथ सलाद भी विटामिन ए, डी, ई और के को शरीर में पहुंचाने में सहायक होता है। एक या दो रेशेदार सब्जी थकान मिटाने व फुर्ती बनाए रखने के लिहाज से अच्छी होती हैं क्योंकि इससे पेट साफ और आलस दूर रहता है।
दोपहर का भोजन
-
4रात का खाना सोने से 3 घंटे पहले खाना चाहिए। अगर किसी वजह से इसमें देर हो जाती है तो रात के खाने की मात्र कम करें जिससे सोने में मदद मिले क्योंकि रात में सोने की वजह से शरीर की पाचन क्रिया ढीली पड़ जाती है।खाते ही सो जाने से खाना ठीक से डाइजेस्ट नहीं होता और इसलिए फैट और लिपिड बन कर स्टोर हो जाता है। खाकर तुरंत सो जाने से कब्ज की भी प्रॉब्लम होती है। तो रात के खाने का समय 7-8 के करीब रखें। इस समय खाना एकदम लाइट लें।
रात का खाना
-
5दिन में 2 या 3 बार ही न खाएं। हर थोड़ी देर के गैप पर कुछ भी हल्का-फुल्का खाती रहें। इससे खाना फैट बनकर स्टोर नहीं होगा और आप इकट्ठे ओवरइटिंग भी नहीं करेंगी। खाने के 15 मिनट पहले सलाद खाएं। इससे बॉडी तो हाईड्रेट रहेगी ही, कब्ज़ की शिकायत भी नहीं होगी। हमारे शरीर को फाइबर्स की भी बहुत ज़रूरत है।खाने की प्लेट ज्यादा बड़ी न हो, इसका ध्यान रखें। इससे आपको प्लेट में लिया हुआ खाना भरपूर लगेगा और आप ओवरईटिंग से बच जाएंगी।
इन बातों का रखें ध्यान
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment