बिनसर
बिनसर
अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर एक पर्यटन स्थल के रूप में काफी लोकिप्रय है। भगवान शिव को बिनसर देव के नाम से भी जाना जाता है और उन्हीं के नाम पर इस जगह का नामकरण हुआ है। हिमालय पर्वतमालाओं की पृष्ठभूमि में बसा बिसनर कभी गर्मियों में चंद राजाओं की राजधानी हुआ करता था।कुमाऊं क्षेत्र का सबसे ऊंचा हिल स्टेशन बिसनर झंडीढर पहाड़ियों पर समुद्र तल से 2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। पास में ही भगवान शिव का एक मंदिर है। इसके अलावा यहां से हिमालय की केदारनाथ, शिविलंग, त्रिशूल और नंदा देवी चोटियों का नयनिभराम दृश्य देखने को मिलता है।
Comments
Post a Comment