Health is Wealth
अदरक के कई फायदे, कई बीमारियों के लिए रामबाण
अदरक का इस्तेमाल आप हर रोज अपने भोजन में किसी न किसी रूप में करते
होंगे। अगर नहीं करते हैं तो इसका इस्तेमाल शुरू कर दीजिए। यह सिर्फ स्वाद
ही नहीं बढ़ता है बल्कि दवा के रूप में भी काम में आता है। अदरक और सूखा
अदरक (सोंठ) कई बीमारियों के लिए रामबाण है। सोंठ का इस्तेमाल आप किन-किन
समस्याओं में और किस तरह से कर सकते हैं। जाने के लिए नीचे अवश्य पढ़ें।
सुबह की सैर से बचाएगी विटामिन C की खुराक अगर आप सुबह की सैर के लिए उठ नहीं पाते हैं तो चिंता की बात नहीं। शोधकर्ताओं ने आपकी इस परेशानी का हल ढूंढ लिया है। एक शोध में यह पाया गया है कि रोजाना विटामिन सी के सेवन से मोटापे से ग्रस्त लोगों को वही फायदा प्राप्त हो सकता है जो आपको रोजाना सुबह की सैर और व्यायाम से प्राप्त होता है।
अगर रात में रोशनी जल रही हो तब भी काटता है डेंगू मच्छर यह सच है कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में घरों के अंदर या बाहर काटता है, लेकिन अगर रात में रोशनी जल रही हो तब भी ये मच्छर (मादा एडीस) काट सकते हैं। बचाव के लिए मच्छर प्रतिरोधक का इस्तेमाल करें। बचाव के लिए पूरी बाजू की कमीज और पायजामा या पैंट पहनें। यह भी ध्यान रखें कि खिड़कियों के पर्दे सुरक्षित हों और उनमें छेद न हों। एयर कंडीशंड कमरों में रह कर बीमारी से बचा जा सकता है।
एक सेहतमंद जीवन के लिए मशहूर उद्योगपति का सांप-सीढ़ी का खेल महिंद्रा ग्रूप के सीएमडी आनंद महिंद्रा आज कल अपने बचपन के पसंदीदा खेल (सांप-सीढ़ी) का खेल खेलने में दिलचस्पी रखने लगे हैं। महिंद्रा का मानना है की सेहत के लिहाज से सांप-सीढ़ी का यह खेल काफी प्ररेणादायक है। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खेल और सेहत के संबंध में अपने विचार साझा किए।
पूरी नींद नहीं लेने पर जुकाम का खतरा : रिसर्च कम नींद लेने वालों को जुकाम का खतरा ज्यादा रहता है। एक अध्ययन में पता चला है कि जो लोग रात में छह घंटे या उससे भी कम समय की नींद लेते हैं, उन्हें जुकाम होने का खतरा ज्यादा रहता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिक जर्नल स्लीप में प्रकाशित शोध में अच्छे स्वास्थ्य के लिए पर्याप्त नींद की महत्ता के बारे में खुलासा किया गया है।
सुबह-सुबह पीएं नीबू युक्त गुनगुना पानी, फिर देखें कमाल ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए लाभदायक तो होता ही है लेकिन सुबह के वक्त यदि आप गुनगुने पानी में नीबू निचोड़कर पीते हैं तो इसके कई फायदे होंगे। इसका असर आपके चेहरे और त्वचा दोनों पर देखने को मिलेगा। हर रोज सुबह-सुबह गुनगुना नीबू पानी पीने से आपका चेहरा और त्वचा दमकने लगेंगे।
हरी पत्तेदार सब्जियां ऐसे करें साफ, 99% तक जिंदा रहते बीमारी फैलाने वाले कीटाणु वैज्ञानिकों ने अब पता लगा लिया है कि आप किस तरह पालक जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को कीटाणुरहित रख सकते हैं। यह बीमारी के खतरे को भी कम करेगा। पत्तेदार सब्जियों को दुकानों में पहुंचाने से पहले व्यावसायिक प्रक्रियाओं से साफ किया जाता है।
प्याज के सेवन से होनेवाले इन जबरदस्त फायदों को जानिए प्याज गरीबों का सेव कहा जाता है। आयुर्वेद में प्याज को बेहद गुणकारी बताया गया है। प्याज खाने को स्वादिष्ट बनाने का काम तो करता ही है साथ ही यह एक बेहतरीन औषधि भी है। कई बीमारियों में यह रामबाण दवा के रूप में काम करता है। प्याज हरा हो, लाल या सफेद, सेहत के लिए वरदान से कम नहीं है। यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना अधिक बढ़ा देता है कि बीमारियां शरीर के पास फटकती ही नहीं। यह अरुचि और अपच जैसी स्थितियों में भी काफी फायदेमंद होता है।
Comments
Post a Comment