नयी दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की घोषणा के अनुसार, डिजिटल पहल के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के चलते, BSNL ने 1 अक्टूबर 2015 से अखिल भारतीय स्तर पर अपने सभी ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए बिना अतिरिक्त कीमत लिए, ब्रॉडबैंड स्पीड को कम से कम 2 MBPS तक अपग्रेड करने का निर्णय लिया है। रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक लैंडलाइन से सभी ऑपरेटर के नेटवर्क पर मुफ्त फोन करने की और अपने मोबाइल ग्राहकों के लिए मुफ्त इनकमिंग रोमिंग सेवाओं मे निरंतरता बनाए रखते हुए ग्राहकों के लाभ के लिए यह बीएसएनएल की एक और बड़ी सेवा की पेशकश है।

BSNL to Boost Minimum Broadband Speed It Offers From 512Kbps to 2Mbps

बीएसएनएल, 50 एमबी मेल बॉक्स की जगह अब अपने ग्राहकों के लिए 1जीबी मुफ्त ई मेल बॉक्स सेवा भी दे रहा है। भारत सरकार में एमओसी एवं आईटी मंत्री, रवि शंकर प्रसाद ने गुड़गांव में आज बीएसएनएल द्वारा आयोजित एक समारोह में यह घोषणा की। राज्य मंत्री एवं रक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस कार्यक्रम की शोभा बढाई। बीएसएनएल के मुख्य प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव, सीएफए के निदेशक एनके गुप्ता, बीएसएनएल बोर्ड की मानव संसाधन निदेशक सुजाता रे और हरियाणा सर्कल के सीजीएम आरसी आर्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।स्‍पीड के श्रेणी में वृद्धि से, बीएसएनएल के सभी वर्तमान और नये उपभोक्‍ताओं को फायदा पहुंचेगा। इस योजना के अंतर्गत बीएसएनएल, सभी वर्तमान लैंडलाइन ब्रॉडबैंड ग्राहकों की स्पीड 512 केबीपीएस से बढ़ा कर कम से कम 2 एमबीपीएस कर रहा है। इस वृद्धि के साथ ही बीएसएनएल उपभोक्‍ता फेसबुक, गुगल, ट्विटर और अन्‍य इंटरनेट साइटों पर हाईस्‍पीड के साथ पहुंच सकेंगे। देश में ब्रॉडबैंड सुविधा उपलबध कराने वाला बीएसएनएल पहला प्रदाता है। बीएसएनएल ने भारत में 2005 में 256 केबीपीएस की स्‍पीड के साथ लैंडलाइन के जरिये ब्रॉडबैंड सेवा की शुरूआत की थी।
इससे भी बढ़कर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मल्‍टी प्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (एमपीएलएस) आधारित आईपी ढांचे को बनाया था। तभी से, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्‍ताओं की सुविधा में बढ़ोतरी के लिए बीएसएनएल ब्रॉडबैंड की स्‍पीड बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है, जैसा कि 2012 की नई दूरसंचार नीति में उल्‍लेखित है। एडीएसएल/वीडीएसएल और फाइबर आधारित जीपीओएन तकनीक के प्रयोग से बीएसएनएल किफायती दरों पर 2 एमबीपीएस से 100 एमबीपीएस की स्पीड वाली ब्रॉडबैंड सेवायें मुहैया करा रहा है। वर्तमान में 11 लाख ग्रामीण उपभोक्‍ताओं सहित लगभग एक करोड़ ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ताओं को बीएसएनएल अपनी सेवायें दे रहा हैं।
इस अपग्रेडेशन से उपभोक्‍ताओं को इंटरनेट की बेहतर सेवायें मिलेंगी और वें कम कीमत पर लाइव वीडियो स्‍ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे। ये योजना किफायती तरीके से नये उपभोक्‍ताओं को बीएसएनएल ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ता बनने के लिए आकर्षित करेगी। बीएसएनएल, संचार सेवायें उपलब्‍ध कराने वाली भारत की सबसे बड़ी प्रदाता कंपनी है।
बीएसएनएल ने देश में क्‍वालिटी टेलीकॉम नेटवर्क स्‍थापित किया है और ये इस नेटवर्क को बढ़ाने, आईटीसी एप्‍लीकेशन के साथ नई दूरसंचार सेवाओं को लाने और इसमें सुधार की ओर ध्‍यान केन्द्रित कर रही है। 7.7 करोड़ से अधिक मोबाइल उपभोक्‍ता, 1.6 करोड़ से अधिक लैंडलाइन टेलिफोन उपभोक्‍ता और एक करोड़ के आसपास ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ता बीएसएनएल की सेवायें प्राप्‍त कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्‍ता बीएसएनएल के उपभोक्‍ता सुविधा सेवा के टोल फ्री नम्‍बर 1500 (बीएसएनएल) और 1800 345 1500 (अन्‍य प्रदाता) पर सम्‍पर्क करने के अलावा बीएसएनएल की वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जा सकते है।

Comments

  1. good news for all BSNL BROAD Brand USERS

    ReplyDelete
  2. i used this service & really it is great & convenience.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Lal Bahadur Shastri

Hill Stations in Uttarakhand Tourism

स्वास्थ्य ही धन है।