Computer Tips Tricks

DIGITAL LOCKER में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज !



अब आपको अपने जरूरी दस्तावेज साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है! क्यों की सरकार ने एक डिजीटल लॉकर लांच कर दिया है जहां आप पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेन्स जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं! डिजीटल लॉकर हर वो आदमी ले सकता है जिसके पास आधार कार्ड है क्यों की डिजीटल लॉकर को खोलने के लिए आपको वेबसाइट पर जाकर अपनी ID बनानी होगी और ID बनाने के लिए आधार नंबर की जरूरत है!

Wireless Network Watcher.आप के WI-FI का इस्तेमाल कोई और तो नहीं कर रहा है !



आज कल ज़यादातर लोग WI-FI का इस्तेमाल अपने घरो और दुकानों में करने लगे हैं ! WI-FI के द्वारा इन्टरनेट का इस्तेमाल करने से ये लाभ है की एक साथ कई उपकरण WI-FI के साथ जुड़ के इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं! WI-FI कनेक्शन को सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड सेट किया जाता है !  लेकिन किसी वजह से कोई दूसरा व्यक्ति आप के WI-FIमोडम का पासवर्ड जान ले तो ये बहुत खतरनाक होगा आप के लिए क्यों की वो आदमी बिना आप के जानकारी के आप के इन्टरनेट का इस्तेमाल...

Download WhatsApp For PC/Laptop. WhatsApp का पीसी वर्जन


अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है ! WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा!  WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले...




अगर आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में microsoft office की फाइल खोलनी हो लेकिन आप के कंप्यूटर में microsoft office इंस्टाल नही है तो आप क्या करेंगे ?  अगर कभी आप के सामने ऐसी कोई परेशानी आये तो आप इस मुफ्त ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं !ये एक बहुत छोटा सिर्फ 7 mb का सॉफ्टवेयर है !     इस सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक जानकारी और डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !    ...

Save Drivers Before Formatting.



एक सॉफ्टवेयर जो आपको अपने कंप्यूटर के ड्राइवर का बैक अप् लेने और उसे बाद में फिर से इस्तेमाल करने की सुविधा देता है ! अगर कभी आप को अपने कंप्यूटर को किसी वजह से फॉर्मेट करना पड़े तो ये सॉफ्टवेयर आप के बहुत काम आ सकता है क्यों की ये सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के किसी एक या फिर सभी इंस्टाल्ड ड्राइवर्स का बैकअप् लेकर उन्हें नए इन्स्टाल विंडोज में रिस्टोर करने की सुविधा देता है !   Driver Backup सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक...

Comments

Popular posts from this blog

Hill Stations in Uttarakhand Tourism

स्वास्थ्य ही धन है।

ज्वलपा देवी मंदिर उत्तराखंड